India vs England: नासिर हुसैन बोले, कोहली की कप्तानी में परिपक्वता की कमी
|भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड को 246 रनों से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच बल्ले से भी यादगार रहा। कोहली ने इस टेस्ट की पहली पारी में 167 तो दूसरी पारी में 81 रन बनाए। कई पूर्व क्रिकेटर कोहली की कप्तानी और खेल की तारीफ कर रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की नजर में कोहली अभी एक परिपक्व कप्तान नहीं बन पाए हैं।
हुसैन ने मैच के बाद मीडिया से कहा कि भारतीय टेस्ट कप्तान चतुराई और रणनीति बनाने के मामले में अभी अपरिपक्व हैं। हुसैन ने कहा कि मेरी नजर में यह कोहली के लिए काफी खराब दिन था।
उन्होंने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि कोहली के लिए यह काफी खराब दिन था।’ उन्होंने कहा कि एक कप्तान के रूप में आपको शुरुआत से ही सभी तरीके नहीं अपनाने चाहिए। हुसैन ने कहा, ‘कोहली ने बल्ले से टीम के सामने एक उदाहरण पेश किया। बेशक वह खेल के प्रति जुनूनी हैं लेकिन चतुराई के मामले में वह अभी काफी अपरिपक्व हैं।’
नासिर हुसैन ने कोहली के फील्ड सेटअप और गेंदबाजी चयन पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कोहली जिस तरह की फील्डिंग सेट कर रहे थे या जिस तरह से गेंदबाजों को चुन रहे थे वह इंग्लैंड को ड्रॉ खेलने से रोकने के लिए किया जा रहा लगता था। हुसैन ने आगे कहा, ‘फील्ड में बदलाव, शॉर्ट लेग न लगाना ये सब उनकी अपरिपक्वता को दिखाता है।’
हुसैन ने यह भी कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत पर मैच जीतने का प्रेशर था। कोहली को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने दबाव में हैं। कप्तान के तौर पर उनके रेकॉर्ड बहुत अच्छे हैं। हालांकि ज्यादातर मैचों में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर अपने स्पिनर्स पर दारोमदार डाल देते हैं। भारत चौथे दिन ही मैच जीत सकता था लेकिन कोहली को बेहतर कप्तानी करनी होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times