India first digital Lok Adalat: भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत ने राजस्थान, महाराष्ट्र में 69 लाख से अधिक मामले किए दर्ज
|राजस्थान और महाराष्ट्र के राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरणों ने शनिवार को 2022 के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत के हिस्से के रूप में संबंधित राज्यों में डिजिटल लोक अदालत का शुभारंभ किया। जुपिटिस ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की।