Ind vs WI: “हम इस खेल का नतीजा निकालना चाहते थे”, दूसरे में बारिश के विलेन बनने पर निराश हुए कप्तान Rohit
|Rohit Sharma express sadness on 2nd test draw भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वे दूसरे टेस्ट का परिणाम निकलते देखना चाहते थे। मैच के बाद मैच के बाद कॉन्फ्रैंस में कप्तान ने कहा कि “हर जीत अलग होती है। वेस्टइंडीज में खेलना भारत में खेलना अलग- अलग चुनौतियां है लेकिन मैं यहां टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं।