IND vs SA: टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं विराट कोहली पर ज्यादा निर्भरता
|भारतीय कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि कहा जाए कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह क्रिकेट सीरीज विराट कोहली और मेजबानों के बीच है तो हैरानी की बात नहीं होगी। हालांकि शिखर धवन ने दिल्ली के अपने साथी के साथ जरूर कुछ योगदान दिया है लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ही चुनौती पेश कर सके। वह सीरीज में एकमात्र शतक जड़ने वाले और 3 मैचों सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके अलावा दोनों ही टीमों का कोई बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका। विराट ने टेस्ट सीरीज में 47.66 के औसत से 286 रन बनाए। धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने जरूर प्रभावित किया जिन्होंने 19.83 के औसत से 119 रन बनाए। मुरली विजय (102 रन), चेतेश्वर पुजारा (100 रन) और भुवनेश्वर कुमार (101 रन) ही 100 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे।
टेस्ट के बाद वनडे में भी कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। विराट ने अब तक सीरीज के 4 मैचों में 2 शतक जड़ दिए हैं। कैप्टन कोहली ने कुल 393 रन बनाए हैं जिसमें एक बार 75 रन और एक बार नाबाद 46 रन की पारी खेली हैं। टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाने के बाद माना जा रहा था कि रोहित शर्मा वनडे में धमाल मचाएंगे लेकिन वह अभी तक चारों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं।
फ्लॉप साबित हुए रोहित
वनडे में 3 बार दोहरे शतक जड़ने का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में केवल 40 रन बनाए हैं। वह अब तक सीरीज में 20, 15, 0 और 5 रन की पारी ही खेल सके हैं। धवन वनडे में भी उपयोगी साबित हुए हैं और उन्होंने 2 मैचों में अर्धशतक जड़े हैं। वॉन्डरर्स में 109 रन की शतकीय पारी खेलने वाले धवन ने अब तक सीरीज में कुल 271 रन बनाए हैं।
अजिंक्य रहाणे ने पहले वनडे में 79 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन इसके बाद वह भी कुछ खास नहीं कर सके। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी 3 पारियों में से दो में नाबाद रहे। शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे में उन्होंने 43 रन की पारी खेली जिसके बाद एक बार फिर यह साबित हो गया कि उनका जलवा बरकरार है। अगले 16 महीनों मे वर्ल्ड कप होना है और ऐसे में विराट कोहली को यदि साथी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा तो वह और बेहतर कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।