IND Vs ENG तीसरा टेस्ट-रूट भारत के खिलाफ टॉप स्कोरर:फिफ्टी भी पूरी की; चोटिल पंत की जगह जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे
|भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने दो विकेट पर 130 रन बना लिए हैं। ओली पोप और जो रूट क्रीज पर हैं। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं। रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। जैक क्रॉली 18 और बेन डकेट 23 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को नीतीश कुमार रेड्डी ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में कप्तान शुभमन गिल से ओली पोप का कैच ड्रॉप भी हुआ। मैच का स्कोरबोर्ड ड्यूक की बॉल 43 ओवर में खराब लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ड्यूक की बॉल 43वें ओवर में खराब हो गई। गेज टेस्ट में फेल होने के बाद फील्ड अंपायर्स ने इसे बदल दिया। इस मैच से पहले भारतीय टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत, इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गेंद की क्वालिटी पर सवाल उठाया था। मामले से जुड़ी पूरी खबर पढ़िए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।