Ind Vs Bang: बारिश से मैच रुका, भारतीय स्पिनरों ने किया बेहतर प्रदर्शन

फतुल्लाह

भारतीय स्पिनरों ने बांग्लादेश की तेज शुरूआत पर दबाव बनाया और मैच को अपने हाथ से बाहर नहीं जाने दिया। चौथे दिन बारिश के खलल और खराब रोशनी के कारण लंच ब्रेक जल्दी लिए जाने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे।

बांग्लादेश और भारत के बीच चल रहे ‘टेस्ट’ को लेकर दर्शकों का ध्यान मैदान से ज्यादा मौसम पर है। दूसरे, तीसरे दिन के खेल पर बारिश ने ‘पानी’ फेर दिया था और शनिवार को चौथे दिन के खेल में भी बारिश ने खलल डाला।

भारत ने अपनी पारी 462/6 पर पारी घोषत कर दी, जिसके बाद से बांग्लादेश तेज शुरूआत के साथ आगे बढ़ा है। अब तक भारत का प्रदर्शन बेहद संतोषजनक रहा है। बाकी खिलाड़ियों समेत मुरली विजय (150) और धवन (173) की सलामी जोड़ी ने टीम का स्कोर 462 तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

Ind Vs Bang Live स्कोरकार्ड

लगातार बारिश की वजह से मैच के ड्रॉ होने की उम्मीद की जाने लगी थी, पर शाकिब ने शिखर, मुरली, रोहित और रहाणे के विकेट लेकर घरेलू मैदान पर अपने 100 विकेट पूरे कर लिए और टीम इंडिया को चुनौती दे डाली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times