IND vs BAN: भारत की प्लेइंग 11 पिच और मौसम देखकर तय होगी, सहायक कोच ने बढ़ाए शक के दायरे
|भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से दूसरा व अंतिम टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर शुरू होगा। भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि प्लेइंग 11 का चयन पिच और मौसम के अनुसार किया जाएगा। नायर ने साथ ही कहा कि स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी अंतिम एकादश में जगह बनाने के हकदार हैं। नायर ने बताया कि भारतीय टीम में उप-कप्तान क्यों नहीं है?