IND vs AUS: ‘इतना जल्‍दी तो मेरी पत्‍नी का मूड भी नहीं बदलता…’, पिच बदलने पर इरफान पठान का पोस्‍ट वायरल

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में जारी पहले टेस्‍ट की पिच पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का पोस्‍ट वायरल हो गया है। ओप्‍टस स्‍टेडियम की पिच पर पहले दिन गेंदबाजों का हल्‍ला बोल रहा जबकि दूसरे दिन भारतीय बल्‍लेबाजों ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और स्‍टंप्‍स तक दूसरी पारी में 172 रन टांग दिए। भारत की कुल बढ़त 218 रन की हो चुकी है।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat