IND v AUS आखिरी टेस्ट कल से, जीत के लिए इंडिया के इन 6 प्लेयर्स पर रहेगी नजर

धर्मशाला.   भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच यहां शनिवार से शुरू होगा। धर्मशाला में पहली बार कोई टेस्ट मैच हो रहा है। यह फाइनल की तरह होगा, क्योंकि रांची टेस्ट ड्रॉ होने के बाद सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पुणे, बेंगलुरु और रांची में स्पिनर्स का बोलबाला रहा। वहीं, धर्मशाला में फास्ट बॉलर्स को मदद मिलेगी। टीम इंडिया में फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी की वापसी तय लग रही है। विराट कोहली इसके संकेत दे चुके हैं।विराट कोहली के कवर के तौर पर श्रेयस को धर्मशाला बुलाया…   – भारतीय कप्तान विराट काेहली रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान अपने कंधे में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। उनके कवर के तौर पर मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बुलाया गया है। वे शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचेंगे। विराट ने गुरुवार काे नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी नहीं किया।  – 22 साल के अय्यर ने 2015-16 के डोमेस्टिक सीजन में 1321 रन बनाए थे। वे रणजी ट्रॉफी में टॉप स्कोरर रहे थे। अय्यर ने 2016-17 रणजी ट्राफी सीजन में दो सेन्चुरी सहित 725 रन बनाए थे। उन्होंने…

bhaskar