IITian ने पहले पत्नी की जान ली, फिर 3200 KM ड्राइव कर US यूनिवर्सिटी में की फायरिंग

कैलिफोर्निया. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिलिस (UCLA) में बुधवार को फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान हो गई है। हमलावर का नाम मैनाक सरकार है जो पीएचडी कर रहा था। वह आईआईटी खड़गपुर का पासआउट था। मैनाक ने पेशे से डॉक्टर और हाल ही में अलग हुई पत्नी का उसके घर जाकर मर्डर किया। बाद में 3200 किमी ड्राइव कर यूनिवर्सिटी पहुंचा। वहां उसने एक प्रोफेसर की जान ले ली। प्रोफेसर से उसका इंटेलैक्चुअल प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली थी। माणिक के घर पर एक हिट लिस्ट भी मिली है। 10 मार्च को लिखा था ब्लॉग…     क्या है मामला?   – यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिलिस के इंजीनियरिंग स्कूल के बोएल्टर हॉल में बुधवार को फायरिंग हुई थी। – लॉस एंजिलिस के पुलिस चीफ चार्ली बैक ने बताया था कि इंजीनियरिंग बिल्डिंग के ऑफिस के अंदर एक प्रोफेसर विलियम क्लग का मर्डर हुआ है। – हमलावर ने खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया था।   क्या वजह सामने आई?   – गुरुवार रात हमलावर की पहचान मैनाक सरकार के रूप में हुई। माणिक प्रोफेसर विलियम…

bhaskar