IIT मद्रास में बीफ फेस्ट में हिस्सा लेने पर स्टूडेंट को पीटा, आंख में आई गहरी चोट
|चेन्नई. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- मद्रास में बीफ फेस्ट कराने के आरोप में एक पीएचडी स्कॉलर की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। इस स्कॉलर की आंख में चोट आई है। आरोप है कि ये हमला राइट-विंग के स्टूडेंट्स ने किया है। घटना के बाद IIT-M के बाहर स्टूडेंट ने प्रोटेस्ट किया। बता दें कि रविवार रात IIT-M में बीफ फेस्ट का आयोजन किया गया था। इसमें 70-80 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। स्टूडेंट केंद्र सरकार के पशु बिक्री बैन का विरोध कर रहे थे। लंच के वक्त किया हमला… – हमले का शिकार होने वाले स्कॉलर का नाम आर सूरज बताया जा रहा है। उसकी आंख में गहरी चोट आई है। – IIT-M के स्टूडेंट्स ने बताया कि लंच के समय कुछ लड़कों ने सूरज को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद उसे आई हॉस्पिटल ले जाया गया। स्टूडेंड्स बोले- अवेयरनेस के लिए था प्रोग्राम – स्कॉलर सूरज के एक दोस्त ने इस घटना पर कहा, "कैम्पस में बीफ खाने की वजह अपने अधिकारों का जश्न मनाना नहीं था। इसके पीछे हमारा मकसद इस मुद्दे पर आपस में चर्चा करना और अवेयरनेस फैलाना था। इसे एक बीफ पार्टी की तरह रिपोर्ट किया…