IIFA 2022: ए आर रहमान को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, ‘श्रीवल्ली’ के रचयिता देवी श्री प्रसाद की गजब परफार्मेंस देख सितारे भी हुए हैरान
|IIFA 2022 अबू धाबी में यस द्वीप पर शुक्रवार शाम सजी महफिल संगीत के सितारों के नाम रही। दक्षिण भारतीय संगीतकार देवी श्री प्रसाद के डांस ने सबको हैरान कर दिया तो आइफा टेक्निकल अवार्ड जीतने वाले एआर रहमान को इवेंट में मौजूद हजारों लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।