IDBI लोन केस: सीबीआई ने माल्या, बैंक के पूर्व अध्यक्ष और 8 अन्य लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
|सीबीआई ने मंगलवार को किंगफिशर एयरलाइन-आईडीबीआई बैंक मामले में विजय माल्या और बैंक के पूर्व अध्यक्ष समेत 8 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आईडीबीआई बैंक पर आरोप है कि उसने तय प्रक्रिया का पालन किए बिना माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को लोन दे दिया, इससे बैंक के पब्लिक फंड को 1,300 करोड़ रुपये की चपत लगी। चार्जशीट के मुताबिक किंगफिशर एयरलाइंस ने बैंक के अधिकारियों से सांठगांठ कर 900 करोड़ रुपये का लोन हासिल किया और लोन में से 254 करोड़ रुपये की रकम का ‘निजी इस्तेमाल’ किया। सीबीआई की मांग पर सभी आरोपियों को 7 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सीबीआई के मुताबिक आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों द्वारा यह मामला ‘ऑमिशन और कमिशन’ का था। इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश रचना), 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट की धारा 13(1)(D) के तहत भी जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया है। योगेश अग्रवाल समेत 8 लोगों को सीबीआई ने सोमवार को अरेस्ट किया था।
सीबीआई ने मंगलवार को आईडीबीआई बैंक के पूर्व सीएमडी योगेश अग्रवाल समेत सभी अधिकारियों को स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत मांगी थी। सीबीआई का तर्क था कि ये लोग प्रभावशाली हैं और किंगफिशर के संस्थापक विजय माल्या की तरह देश छोड़कर जा सकते हैं। सीबीआई की ओर से ऐल्युमिनियम के दो बक्सों में अदालत में चार्जशीट पेश की गई। सभी आरोपियों ने जमानत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
(पीटीआई के इनपुट्स के साथ)
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business