ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड:भारत से अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव नॉमिनेट, जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट भी रेस में
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने प्लेयर ऑफ द मंथ (सितंबर) अवॉर्ड के लिए तीन दावेदारों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें भारत से ओपनर अभिषेक शर्मा और स्पिनर कुलदीप यादव शामिल हैं। इनके अलावा जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रायन बेनेट भी रेस में हैं। अभिषेक एशिया कप में टॉप बैटर रहे थे। वहीं, कुलदीप ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में बनाए 314 रन बनाए भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सितंबर में सबसे ज्यादा रन बनाए। एशिया कप में उन्होंने 7 टी-20 मैचों में कुल 314 रन बनाए। इसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। स्ट्राइक रेट भी 200 से ज्यादा का रहा। इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशिया कप का खिताब जीता और अभिषेक को टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। खास बात यह रही कि उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए। उनके अभी 926 पॉइंट्स है। कुलदीप यादव ने 17 विकेट लिए एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव भी प्लेयर ऑफ द मंथ के रेस में शामिल है। उन्होंने टूर्नामेंट में 17 विकेट हासिल किए। इकोनॉमी रेट 6.27 रही। टूर्नामेंट ले 2 मैचों में उन्होंने 4-4 विकेट भी लिए। ब्रायन बेनेट के नाम 497 रन जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट पूरे सितंबर में शानदार फॉर्म में रहे। टी-20 वर्ल्ड कप के अफ्रीकन क्वालिफायर में उन्होंने 9 मैचों में 55.22 की औसत और 165.66 के स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाए। उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहली 3 इनिंग में 72, 65 और 111 के स्कोर बनाए। ——————- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… विमेंस वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड vs बांग्लादेश:वनडे में दूसरी बार होगा सामना, बारिश डाल सकती है खलल विमेंस वर्ल्ड कप में आज चार बार की चैंपियन इंग्लैंड का सामना लीग स्टेज में बांग्लादेश से होगा। मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस हर मैच की तरह 2:30 बजे होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2022 वर्ल्ड कप में सामना हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रन से जीत मिली थी। पूरी खबर
