Ibrahim Ali Khan से हुई तुलना पर बोले Zahan Kapoor, कहा- ‘मैं उनसे जलता नहीं हूं’
|जहान कपूर (Zahan Kapoor) ने पिछले दिनों ब्लैक वारंट सीरीज में अपने अभिनय से हर किसी को हैरान कर दिया था। शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। नेपो किड्स होने के बाद दर्शक उनकी एक्टिंग से काफी इंप्रेस हुए थे। अब अभिनेता ने इब्राहीम अली खान के डेब्यू और उनसे हुई तुलना पर रिएक्ट किया है।