HWL फाइनल: सरदार सिंह बाहर, रुपिंदर और लाकड़ा की वापसी

नई दिल्ली
ओडिशा में अगले महीने आयोजित होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में टीम के सीनियर खिलाड़ी सरदार सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को टीम इंडिया के साल के इस अंतिम टूर्नमेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में सरदार सिंह को ड्रॉप किया गया, वहीं रुपिंदर पाल सिंह और बीरेंद्र लाकड़ा को फिट होने के बाद एक बार फिर टीम में जगह मिली है।

हॉकी टीम की इस घोषणा में खेल रत्न पुरस्कार विजेता सरदार सिंह को टीम में शामिल न करने ने सभी जानकारों को हैरान कर दिया है। पिछले महीने जब भारतीय टीम ने ढाका में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था, तो सरदार सिंह उस टीम का हिस्सा थे। माना जा रहा है कि सरदार सिंह की टीम से छुट्टी इस दिग्गज खिलाड़ी के करियर की समाप्ति के संकेत हो सकते हैं।

एशिया कप में इस बार सरदार सिंह ने मिडफील्डर का स्थान अपने युवा कप्तान मनप्रीत सिंह के लिए छोड़ रखा था और वह टीम में बतौर ‘फ्री डिफेंडर’ खेल रहे थे। लेकिन HWL के लिए घोषित टीम में सरदार का नाम न होने का मतलब साफ है कि सरदार कि सरदार टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच मारिन शोर्ड के हिसाब से उतने फिट नहीं रह गए हैं कि वह टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकें। मारिन शोर्ड ने एशिया कप से पहले पूर्व कोच रोलेंट ओल्टमेंस द्वारा कोचिंग छोड़ने के बाद यह पद ग्रहण किया था।

रुपिंदर और लाकड़ा की वापसी से टीम की ताकत को और मजबूती मिलेगी। हैम्स्ट्रिंग इंजरी से उबरने वाले रुपिंदर 5 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, वहीं घुटने की चोट के रियो ओलिंपिक में खेलने से चूकने वाले लाकड़ा टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं।

रुपिंदर टीम के लिए अंतिम बार HWL सेमीफाइनल से पहले यूरोप टूर में खेले थे। हॉकी इंडिया ने आज 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए युवा मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम की यह घोषणा की है, वही टीम में चिंगलेनसाना को बतौर उप-कप्तान टीम में चुना गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update