HWL फाइनल: भारत सेमीफाइनल में बेल्जियम से 0-1 से हारा

रायपुर

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम भारतीय टीम शनिवार हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के सेमीफाइनल में बेल्जियम से 0-1 से हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। भारत ने पांचवें मिनट में ही गोल गंवा दिया जब सेड्रिक चार्लियर ने बेल्जियम के लिए मैदानी गोल दागा।

भारतीयों की शुरुआत काफी धीमी रही और पहले दो क्वॉर्टर में बेल्जियम के डिफेंस को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन फॉरवर्ड पंक्ति फिनिशिंग नहीं दे सकी। पहले 30 मिनट तक विरोधी गोल पर एक भी हमला नहीं कर सकी भारतीय टीम ने आखिरी दो क्वॉर्टर में 11 प्रयास किए लेकिन गोल नहीं कर सकी।

भारत का गेंद पर नियंत्रण बेल्जियम के 41 प्रतिशत के मुकाबले 59 प्रतिशत रहा। मेजबान टीम ने सर्कल के भीतर 24 बार प्रवेश किया जबकि बेल्जियम 16 बार ही कर सका। दोनों टीमें पूरे मैच में एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं बना सकी।

मैच शुरू होने से पहले गोलकीपर पी आर श्रीजेश को अभ्यास के दौरान घुटने पर चोट लग गई थी और वह राष्ट्रगान के समय मौजूद नहीं थे। वह हालांकि समय पर फिट होकर मैदान पर उतरे। ब्रिटेन के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम शनिवार पूरी तरह दिशाहीन दिखी। खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि पुरानी आदतें जल्दी नहीं छूटती और एक बार फिर तालमेल का अभाव साफ नजर आया।

पहले 30 मिनट तक तो विरोधी गोल पर एक भी हमला नहीं हो सका। बेल्जियम को बढ़त बनाने में सिर्फ पांच मिनट लगे। चार्लियेर ने सर्कल के भीतर से रिवर्स हिट पर गोल किया और गेंद गोलकीपर श्रीजेश के पैरों के बीच से निकल गई। भारतीयों को कुछ मिनट बाद मिला पेनल्टी कॉर्नर बेल्जियम के रेफरल पर रद्द कर दिया गया। बेल्जियम 11वें मिनट में बढ़त दुगुनी कर लेता लेकिन श्रीजेश ने थामय ब्रियेल्स का शॉट रोक दिया।

भारत को 16वें मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन एस वी सुनील के पास पर आकाशदीप सिंह स्टिक नहीं लगा सके। भारतीय मिडफील्ड की जान कप्तान सरदार सिंह भी फॉर्म में नहीं थे। ब्रेक के बाद हालांकि भारत ने दबदबा बनाया और 37वें मिनट में गोल करने का पहला मौका मिला जो सुनील और आकाशदीप ने बनाया लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर विंसेंट वानाश ने इसे बचा लिया।

बेल्जियम को आखिरी दो क्वॉर्टर में कुछ मौके और मिले जिनमें से एक 49वें मिनट में फ्लोरेंट वान ओबेल ने गंवा दिया। खेल के आखिरी दस मिनट में भारतीयों ने लगातार हमले बोले। धरमवीर ने 57वें मिनट में दाहिने फ्लैंक से सुनील को पास दिया लेकिन वह गोल में नहीं बदल सके। भारत इसके साथ ही हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के कांस्य पदक मुकाबले में बेल्जियम के हाथों 0-4 से मिली हार का बदला चुकता करने में नाकाम रहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हॉकी खेल समाचार, हॉकी खबरें, Hockey Sports News, Khel News