Housefull 5 Collection: छावा का शिकार करने के तैयार है अक्षय की हाउसफुल 5! रिलीज से 2 दिन पहले छप्परफाड़ कमाई

अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है फैंस की बेताबी बढ़ती जा रही है। मूवी की एडवांस बुकिंग धड़ाधड़ हो रही है। जिस तरह से अक्षय कुमार की मूवी ने रिलीज से दो दिन पहले कमाई की है उससे छावा का सिंहासन छिनने का पूरा चांस है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office