Honey Singh के गाने Maniac को हिट बनाने वाली भोजपुरी सिंगर कौन, सड़कों पर गाने से लेकर इंटरनेशनल डेब्यू की कहानी
|Who is Ragini Vishwakarma सोशल मीडिया पर इस वक्त एक गाना को लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है। ये गाना पंजाबी सिंगर हनी सिंह ने गाया है जिसका नाम मेनिएक है। खास बात ये है कि हनी सिंह के इस गाने में बिहार की एक कलाकार ने भी अपनी आवाज दी है जिसके बारे हर कोई जानना चाह रहा है। सिंगर के बारे में जानने के लिए पढ़ें खबर।