Hit 3 Worldwide Collection Day 5: नानी की एक्शन थ्रिलर ने 5वें दिन लूटी वाहवाही, मंडे की कमाई से हुई मालामाल

साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा पुष्पा 2 के बाद से कायम है। दर्शक साउथ मूवीज को खूब पसंद कर रहे हैं जिसका नतीजा इनकी शानदार कमाई है। इसका ताजा उदाहरण नानी की HIT 3 है। 1 मई को रिलीज हुई फिल्म ने केवल 5 दिनों में डबल डिजिट का आंकड़ा पार कर लिया है। हिट 3 की जबरदस्त सफलता ने साउथ सिनेमा का दबदबा फिर साबित किया है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office