Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 6: ‘हिट 3’ या ‘रेट्रो’ कौन है बॉक्स ऑफिस का बाप! इस साउथ फिल्म ने बनाई बढ़त
|बॉक्स ऑफिस पर इस समय Hit 3 और Retro के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। नानी की हिट 3 का सस्पेंस दर्शकों को भा रहा है तो सूर्या की रेट्रो का एक्शन भी पीछे नहीं है। दोनों फिल्में 1 मई 2025 को रिलीज हुईं और 6 दिन पूरे कर चुकी हैं। आइए जानते हैं कि कमाई की रेस में कौन-सी फिल्म ने बाजी मारी है।