Hisaab Barabar Review: बैंक खाते के घोटाले की कहानी दिखाती है ‘हिसाब बराबर’ फिल्म, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

शुक्रवार को ओटीटी लवर्स नई फिल्मों और सीरीज का इंतजार करते हैं। आर माधवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म हिसाब बराबर (Hisaab Barabar Movie) जी5 पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने एक रेवले टिकट चेकर की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी एक आम इंसान से जुड़े मुद्दे को दिखाती है। मूवी को देखने से पहले इसका रिव्यू (Hisaab Barabar Review) जरूर पढ़ लें।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews