HanuMan Worldwide Collection Day 15: दुनियाभर में लहराया ‘हनु मैन’ का परचम, कर डाला इतना कलेक्शन
|HanuMan Worldwide Collection फिल्म हनु मैन का जलवा इस समय पूरी दुनिया में कायम है। हर रोज डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की इस फिल्म का कारोबार इंटरनेशनल मार्केट में तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस बीच हनु मैन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है आइए जानते हैं कि हनु मैन ने दुनियाभर में अब तक कितनी कमाई कर ली है।