Hamare Baarah Review: महिलाओं के दर्द की तस्वीर है ‘हमारे बारह’, अन्नू कपूर के अभिनय ने छोड़ी छाप
|हमारे बारह उन फिल्मों में शामिल है जो चुभने वाली सच्चाई को हाइलाइट करती हैं। दकियानूसी सोच और धर्म की आड़ किस तरह महिलाओं के जीवन की मुश्किलें बढ़ाते हैं ये हमारे बारह दिखाती है। अन्नू कपूर के किरदार के जरिए फिल्म जोरदार कमेंट करती है और ज्वलंत विषय को उठाती है। फिल्म अदालती लड़ाई के बाद सिनेमाघरों में पहुंची है।