H-1B वीजा की शर्तें कड़ी करने खिलाफ राय रखने अमेरिका जाएगा भारतीय कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल
|देश की दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनियों के प्रमुख इस महीने वॉशिंगटन जाकर वीजा नीति सख्त करने के खिलाफ अपनी राय रखेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मंशा H-1B वीजा प्रोग्राम को कड़ा करने की है। नैशनल असोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर ऐंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के चीफ आर. चंद्रशेखर ने बताया कि 20 फरवरी को भारतीय कंपनियों के सीईओज अमेरिकी सांसदों से बात कर प्रेजिडेंट ट्रंप की भावना के विरुद्ध H-1B वीजा प्रोग्राम के लिए शर्तें बढ़ाने की बुनियादी दिक्कतें उजागर करेंगे।
टीसीएस और इन्फोसिस का सिस्टम ही ऐसा है कि वह अमेरिकी ग्राहकों का काम करने के लिए उसे अपने कामकाजी बेड़े में विदेशी कुशल कामगारों को शामिल करना होता है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप वर्क वीजा प्रोग्राम में बड़े बदलाव के लिए कार्यकारी आदेश ड्राफ्ट कर रहे हैं।
वीजा पर पाबंदियां लगाने से ऐपल जैसी अमेरिकी और विप्रो जैसी भारतीय कंपनियों की भर्ती प्रक्रिया प्रभावित होगी। कंपनियां अमेरिका इंजिनियरों की कमी को दूसरे देशों से भर्तियां कर पूरी करती हैं। लेकिन, वीजा प्रोग्राम में बदलाव के बाद कंपनियों को जॉब में अमेरिकियों को प्राथमिकता देनी होगी और अगर वो विदेशियों की भर्ती करेंगी तो उन्हें बहुत ज्यादा सैलरी देनी होगी। इससे विदेशी कर्मचारियों को नौकरी देना बहुत महंगा हो जाएगा।
चंद्रशेखर ने कहा, ‘हम नए प्रशासन और सांसदों को यह बताना चाहते हैं कि अगर अमेरिका ने अपना दरवाजा बंद किया तो उसे क्या खोना पड़ेगा।’ चंद्रशेखर चार दिवसीय अमेरिका यात्रा पर जा रहे सीईओज के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘नैसकॉम ने अपनी सरकार (मोदी सरकार) से इस बारे में अपनी चिंता साझा कर चुका है। साथ-साथ हम अपनी ओर से भी कुछ काम कर रहे हैं।’
एक डेमोक्रैट सांसद ने H-1B वीजा की शर्तें कड़ी करने के लिए पिछले सप्ताह बिल पेश किया। ऐसे में भारतीय कंपनियों के सीईओज आपातकालीन योजना पर भी काम कर रहे हैं ताकि अमेरिका में उनके पास पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नहीं भी हों तो भी उनका काम बाधित नहीं हो। जून में ट्रंप की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है। उम्मीद की जा रही है कि तब इस मुद्दे पर भी बात होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business