Guru Dutt: परिवार गया टूट, करियर भी हो गया था तबाह, एक हसीना के प्यार में कैसे बर्बाद हुए गुरु दत्त

बॉलीवुड में कई सितारे एक-दूसरे के प्यार में पड़े। कई एक्टर्स को अपनी प्यार मिला मगर कई लोगों की राहें अलग हो गई। 90 के दश्क में भी एक निर्देशक थे जो अभिनेत्री के प्यार में ऐसे पड़े की उन्होंने न अपना घर देखा न परिवार। इस मोहब्बत ने उन्हें सबसे दूर कर दिया। आज हम आपको गुरु दत्त के निजी जीवन में आए तूफान के बारे में बताएंगे।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood