Gumraah Collection Day 7: ‘भोला’ के आगे ‘गुमराह’ की हालत टाइट, हफ्तेभर में छापे बस इतने नोट
|Gumraah Collection Day 7 इस महीने की शुरुआत में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म गुमराह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। यह फिल्म एक ऐसे वक्त पर रिलीज हुई है जब टिकट विंडो पर अन्य फिल्मों का पहले से ही बोलबाला है।