Guilty Minds Review: श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा की कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज देख गिल्ट नहीं होगा, पढ़ें पूरा रिव्यू
|Guilty Minds Review अमेजन प्राइम वीडियो की पहली कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज कुछ नया पेश नहीं करती मगर निराश भी नहीं करती। सीरीज में कलाकारों का अभिनय और दृश्यों का संयोजन इसका सबल पक्ष है। हालांकि ड्रामा के मोर्चे पर सीरीज कुछ शिथिल लगती है।