GST से उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं, कुछ व्यापारी कर रहे शिकायतः अरुण जेटली
|वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि सरकार द्वारा वस्तुओं की वाजिब कीमत सुनिश्चित करने के कारण उपभोक्ता GST (वस्तु एवं सेवा कर) को लेकर कोई शिकायत नहीं कर रहे और अप्रत्यक्ष कर का भार जबकि खरीददारों को झेलना होता है, फिर कुछ व्यापारी क्यों शिकायत कर रहे हैं?
उन्होंने कहा, ‘देश में कोई भी ग्राहक शिकायत नहीं कर रहा, क्योंकि हमने उचित टैक्स बास्केट बनाने की कोशिश की है। फिर एक या दो व्यापारी क्यों शिकायत कर रहे हैं? व्यापारियों को टैक्स नहीं देना है, ग्राहकों को देना है।’ जेटली ने कहा कि समाज इस मानसिकता से बंधा हुआ है कि टैक्स न देना कोई बुरी बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इस मानसिकता को बदले जाने की जरूरत है। अगर भारत को विकासशील अर्थव्यवस्था से विकसित अर्थव्यवस्था बनना है तो लोगों को यह व्यवहार और मानसिकता बदलनी होगी। यह समय की बात है कि यह मानसिकता विकसित देशों की भी मानसिकता बन गई है।’
जेटली ने कहा कि सरकार को रक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य खर्चे के लिए धन की जरूरत है और कुछ कड़े फैसले अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए किए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा, ‘आर्थिक सुधार के लिए यह जरूरी है कि सरकार की दिशा सही हो। अध-पकी योजना से सुधार नहीं हो सकता। जो सरकार झिझकती है वह सुधार नहीं ला सकती।’ उन्होंने साथ ही कहा कि जीएसटी से तैयार किए गए मजबूत आधार से टैक्स का भार कम करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत के सिंगल टैक्स से गरीबों पर भार पड़ता और सरकार की कर नीति में साम्यता नहीं रह जाती। केंद्रीय वित्त मंत्री एवं राज्यों के वित्त मंत्रियों की सदस्यता वाले जीएसटी काउंसिल ने 5,12,18 और 28 प्रतिशत का चार टैक्स स्लैब तैयार किया है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ लोग चिंतित है और वे इससे दूरी बना रहे हैं। यह देश का सामूहिक फैसला है और मुझे भरोसा है कि इससे देश को लाभ मिलेगा। जब कभी बदलाव होता है, तो टेक्नॉलजी आधारित दिक्कतें होती ही हैं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business