Good Bad Ugly Worldwide Collection: ‘जाट’ पर भारी पड़े अजित कुमार, 4 दिन में ‘गुड बैड अग्ली’ ने की धांसू कमाई
|Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 4 अजित कुमार की लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर मूवी गुड बैड अग्ली ने कमाई के मामले में धमाल मचा दिया है। जाट के आने का भी फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिल्म का क्रेज सिर्फ भारत नहीं बल्कि विदेशों में भी दिख रहा है। फिल्म ने मात्र 4 दिन के अंदर सेंचुरी मार ली है।