Good Bad Ugly Day 4 Collection: ‘जाट’ की हुंकार का भी अजित कुमार पर नहीं पड़ा असर, चौथे दिन बटोरे इतने करोड़

साउथ के जाने-माने एक्टर Ajith Kumar की फिल्म Good Bad Ugly को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई से गर्दा उड़ा रही है। महज चार दिन में ही फिल्म ने कमाई के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। आइए आपको बताते हैं पहले वीकेंड पर अजित और तृषा कृष्णन की मूवी ने क्या नया कारनामा कर दिखाया है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office