Golmaal फिल्म के लिए रेखा थीं डायरेक्टर की पहली पसंद, इस वजह से कास्ट करते-करते रह गए थे ऋषिकेश मुखर्जी
|साल 1979 में आई अमोल पालेकर और उत्पल दत्त की फिल्म गोलमाल को रिलीज हुए 45 साल होने वाले हैं। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और यह मूवी उस समय की हिट फिल्मों में से एक थी। 5 भाषाओं में बनी इस मूवी में डायरेक्टर की पहली पसंद रेखा थीं। वह बिंदिया से पहले उन्हें इस फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे।