Godzilla Vs Kong: सबसे ज़्यादा यहां देखी जा रही है हॉलीवुड फ़िल्म, दो दिनों में कर ली इतनी कमाई
|हिंदी क्षेत्रों में कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते बिज़नेस प्रभावित हुआ है। यही वजह है कि हिंदी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर अपेक्षित कारोबार नहीं कर पा रहीं। दो दिनों में लगभग 12 करोड़ की कमाई के बाद गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग के वीकेंड में और उछाल लेने की सम्भावना है।