Game Changer Worldwide Collection: ‘पुष्पा 2’ का खात्मा करेगी ‘गेम चेंजर’! दुनियाभर में कमाई से उड़ाया गर्दा
|Game Changer Box Office Worldwide Collection राम चरण की हालिया फिल्म गेम चेंजर दुनियाभर में सफलता का डंका बजा रही है। भारत के अलावा फिल्म की कमाई विदेशों में भी खूब हो रही है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। शंकर निर्देशित फिल्म ने तीन दिन के अंदर दुनियाभर में कितना कारोबार कर लिया है जानिए यहां।