Game Changer Collection Day 8: खोदा पहाड़ निकली चुहिया! बॉक्स ऑफिस पर ‘गेम चेंजर’ का पलटा खेल, इतनी हुई कमाई
|राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer Box Offie Collection) को लेकर जितना बज था उतना क्रेज रिलीज के बाद से नहीं दिख रहा है। मोटे बजट में बनी फिल्म का कारोबार दिन ब दिन घटता जा रहा है। शंकर के निर्देशन में बनी गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन कितना कारोबार किया है। यहां जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।