Gadar 2 Worldwide Collection: ‘जवान’ की आंधी में भी जलवा काट रही ‘गदर 2’, 700 करोड़ की कमाई की तरफ बढ़ाए कदम
|Gadar 2 Worldwide Collection गदर 2 सनी देओल के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म है। करीब 40 करोड़ तक की ओपनिंग लेने वाली इस मूवी का क्रेज अभी भी लोगों में बरकरार है। इंडिया में जहां यह फिल्म जवान के नेट कलेक्शन के करीब पहुंच गई है। वही दुनियाभर में फिल्म 700 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।