Gadar 2 vs OMG 2 Advance Booking: गदर मचाने को तैयार गदर 2, बेचे 2 लाख से ज्यादा टिकट, OMG 2 के लिए बनी चुनौती
|Gadar 2 vs OMG 2 Advance Booking सनी देओल की गदर 2 चर्चा में बनी हुई है। अब कुछ घंटों बाद फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इसके साथ भी फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरह ओएमजी 2 के लिए गदर 2 सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।