G20 बैठक में लगेगा G7 देशों के मंत्रियों का जमावड़ा, रूस-चीन समेत कई देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
|G20 Foreign Ministers Meeting G-20 को लेकर विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना चीनी विदेश मंत्री किन गैंग और ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली वगैरह हिस्सा होंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन बुधवार को पहुंचेंगे।