Film review: 21वीं सदी के लिए नहीं ‘भाग जॉनी’
|डायरेक्टर शिवम नायर को आप टीवी सीरियल ‘सी हॉक्स’ और 2006 की फिल्म ‘आहिस्ता आहिस्ता’ के लिए जानते हैं. इस बार शिवम ने कुणाल खेमू और जोआ मोरानी के साथ ‘भाग जॉनी’ फिल्म बनाई है, आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म?