FBI ने ट्रंप के निजी वकील के दफ्तर पर छापेमारी की

न्यू यॉर्क
एफबीआई ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लंबे समय तक निजी वकील रहे माइकल कोहेन के न्यू यॉर्क स्थित दफ्तर पर छापेमारी की। माइकल ने पॉर्न फिल्मों की उस अभिनेत्री को 130,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था जिसने पूर्व में रियल स्टेट का व्यापार करने वाले दिग्गज नेता के साथ संबंध की बात कही थी।

कोहेन के वकील स्टीफन रेयान ने कहा कि एफबीआई के एजेंटों ने विशेष वकील रॉबर्ट मुलर के आग्रह पर कोहेन और उनके अपने मुवक्किलों के बीच विशेष बातचीत से जुड़ी सामग्री जब्त कर लिया। मुलर रूस और ट्रंप अभियान के बीच संपर्कों की जांच कर रहे हैं।

कोहेन , ट्रंप के निजी वकील और वर्षों से उनके विश्वासपात्र रहे हैं जो उन्हें रियल स्टेट और निजी मामलों में सलाह देते रहे हैं। साथ ही उनके राष्ट्रपति बन जाने के बाद भी उन्हें समर्थन देते रहे हैं। 2016 के चुनाव से पहले कोहेन ने पॉर्न अभिनेत्री स्टॉर्मी डैनियल्स को 1,30,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था। अभिनेत्री ने दावा किया कि उन्हें यह राशि ट्रंप के साथ उनके कथित संबंधों पर मुंह बंद रखने के लिए दी गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें