Fateh Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस को फतेह करेंगे Sonu Sood? ओपनिंग डे पर इतने करोड़ से खुलेगा खाता
|सोनू सूद (Sonu Sood) बड़े पर्दे पर साल की पहली फिल्म लेकर आएंगे। यह फिल्म अभिनेता के लिए कई मायनों में खास होने वाली है। शुक्रवार यानी 10 जनवरी को फतेह मूवी (Fateh Movie) सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले एडवांस बुकिंग के हवाले से जान लेते हैं कि पहले दिन कमाई (Fateh Day 1 Box Office Prediction) का क्या हाल होने वाला है।