FACTS: कुछ इस तरह हुई फिल्म ‘हेट स्टोरी-3’ के इंटीमेंट सीन्स की शूटिंग
|एंटरटेनमेंट डेस्क. 4 दिसंबर को रिलीज हो रही डायरेक्टर विशाल पंड्या की फिल्म ‘हेट स्टोरी-3’ के बोल्ड ट्रेलर ने लोगों के बीच काफी खलबली मचाई हैं। फिल्म के सॉन्ग्स भी कुछ इसी तरह हलचल मचा रहे हैं। स्पेशली फिल्म के लीड स्टार करण सिंह ग्रोवर और जरीन खान के बीच फिल्माया गया सॉन्ग ‘वजह तुम हो’ तो काफी सेंसुअस हैं। इस गाने में करण और जरीन की केमिस्ट्री वाकई कमाल है। दोनों पर कई इंटीमेंट सीन भी फिल्माए गए है। जो टॉकिंग प्वाइंट बन चुके हैं। हाल ही में Dainibhaskar.com की टीम ने फिल्म के डायरेक्टर विशाल पंड्या से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके लिए ये सॉन्ग फिल्माना कितना मुश्किल रहा। 1. भाई-बहन लगते थे करण और जरीन विशाल ने बताया- करण और जरीन पर कई इंटीमेंट सीन फिल्माए गए हैं लेकिन जब मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, तो मेरी सबसे बड़ी टेंशन ये थी कि ये दोनों एक्टर्स पहली बार साथ काम कर रहे थे। ऐसे में हॉट केमिस्ट्री बनाने के लिए ये जरूरी था कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो। दूसरी तरफ फिल्म के क्रू मेंबर्स को करण और जरीन की जोड़ी…