FACTS कारगिल वॉर: पाकिस्तान पर रोज 5000 गोले फायर करता था भारत

  नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के कारगिल में लड़े गए भारत-पाक वॉर में कई रिकॉर्ड बने। हजारों फीट ऊंची चोटियों पर बंकर बनाकर बैठे दुश्मन को मारने के लिए भारतीय सेना ने तोपखाने (आर्टिलरी) से 2,50,000 गोले और रॉकेट दागे थे। 300 से अधिक तोपों, मोर्टार और रॉकेट लॉन्चरों ने रोज करीब 5,000 रॉकेट-गोले फायर किए थे। लड़ाई के सबसे अहम 17 दिनों में रोज आर्टिलरी बैटरी से औसतन हर मिनट एक राउंड फायर किया गया। दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद यह पहली लड़ाई थी, जिसमें किसी देश ने दुश्मन सेना पर इतनी मात्रा में बमबारी की थी। कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के मौके पर dainikbhaskar.com आपको बता रहा है। कारगिल वॉर के कुछ अहम फैक्ट।    पढ़ें, कारगिल के शहीदों की जंग के मैदान से लिखी गईं चिट्ठियां…    आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, कारगिल वॉर से जुड़े कुछ अहम FACTS…  

bhaskar