EY Employee Case: अन्ना पेरायिल के माता-पिता से राहुल गांधी ने की फोन पर बात, दिया खास आश्वासन

EY Employee Death राहुल गांधी ने शनिवार को अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल के माता-पिता से बात की जिनकी अर्न्स्ट एंड यंग में कथित तौर पर अत्यधिक काम के दबाव के कारण मृत्यु हो गई। राहुल ने उन्हें खास आश्वासन भी दिया। राहुल ने आश्वासन दिया कि वह भारत में लाखों पेशेवरों के लिए काम की परिस्थितियों में सुधार के लिए लड़ेंगे।

Jagran Hindi News – news:national