Exit Poll 2024: आखिर क्यों नहीं मिल रहा इंडी गठबंधन को बहुमत? पूर्व कांग्रेस नेता ने बताया- मोदी तीसरी बार जीतेंगे लेकिन…
|चुनावी नतीजे को लेकर पूर्व कांग्रेस आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा 4 जून को जो परिणाम आएगा वो चौंकाने वाला होगा। एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें आएंगी। देश की जनता फिर एक बार नरेंद्र मोदी को देश के पीएम पद पर आसीन करेगी…4 जून के बाद विपक्ष के ये जितने नौसिखिये परिवारवादी पार्टियों के शहजादे हैं ये गुफाएं ढूंढते फिरेंगे…।