EXCLUSIVE: छोटा राजन की गिरफ्तारी से डरा पाकिस्तान? दाऊद को किया नजरबंद

कराची/मुंबई. छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान ने मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और डॉन दाऊद इब्राहिम को एक तरह से नजरबंद कर दिया है। दाऊद पर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। ताकि उससे जुड़ी इन्फॉर्मेशन भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों तक न पहुंच पाए। उस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। पाकिस्तान और मुंबई पुलिस में मौजूद सूत्रों ने सोमवार को dainikbhaskar.com से बातचीत में इसका खुलासा किया।   दाऊद पर किस तरह की पाबंदियां?   > दाऊद को अब अपने दिन भर की कम्युनिकेशन डिटेल्स ISI को बतानी पड़ रही है। > इसके तहत 2 मिनट से ज्यादा की कॉलिंग के लिए भी दाऊद को परमिशन लेना जरूरी हो गया है। > यही नहीं, पाकिस्तान सरकार ने ऐसा इंतजाम किया है कि दाऊद को रात में सोने से पहले सैटेलाइट फोन समेत अपनी सारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस ड्यूटी पर मौजूद ISI के ऑफिसर्स के पास जमा करानी पड़ रही है।     दाऊद के घर के सिग्नल्स वीक किए गए   दाऊद जिस घर में रहता है, वहां लगे सेटेलाइट डिश के सिग्नल्स भी वीक कर दिए गए हैं। रात के वक्त ये सिग्नल्स ऑफ कर दिए जाते हैं। बेडरूम में लगे सारे…

bhaskar