EXAM: मन की बात में मोदी-सचिन जैसी हस्तियों ने दिए स्टूडेंट्स को TIPS

नई दिल्ली/भोपाल. सीबीएसई और स्टेट बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से शुरू हो रहे हैं। बच्चों को बढ़ते तनाव से मुक्त करने के लिए देशभर में नई पहल शुरू हुई। नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को अपने मन की बात प्रोग्राम में इसी बात को जोर दिया। उन्होंने सलाह दी कि ‘बच्चे हंसें, खिलखिलाएं और अर्जुन की तरह टारगेट पर ध्यान दें, सफलता जरूर हाथ लगेगी।’ सचिन और मुरारी बापू जैसी हस्तियों के टिप्स…     इस दौरान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद, प्रवचनकार मुरारी बापू और मशहूर वैज्ञानिक प्रो. सीएनआर राव ने भी अपने-अपने अंदाज में बच्चों को परीक्षा देने को लेकर कई अहम गुर सिखाए। मोदी ने कहा, ‘दोस्तो, परीक्षा को अंकों का खेल मत मानिए। कहां पहुंचे, कितना पहुंचे? उस हिसाब-किताब में मत फंसे रहिए। जीवन को तो किसी महान उद्देश्य के साथ जोड़ना चाहिए।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, बोर्ड एग्जाम की तैयारी के टिप्स…

bhaskar