EPFO New Update: चेहरा दिखाओ, खुद अपना UAN बनाओ! जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ

सुरक्षित और डिजिटल सेवा की दिशा में ईपीएफओ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब आने वाले दिनों में कर्मचारी अब चेहरा दिखाकर खुद यूएएन बना सकेंगे। इसके साथ ही बिहार के छह और जिलों में ईएसआइसी की योजनाओं का लाभ मिलेगा। कर्मचारी अब उमंग मोबाइल एप की मदद से आधार चेहरा सत्यापन प्रौद्योगिकी (एफएटी) का उपयोग करके सीधे अपना यूएएन जेनरेट कर सकते हैं।

Jagran Hindi News – news:national