Entertainment News: हाउसफुल 5 में फिर कॉमिक अंदाज में दिखेंगे जॉनी लीवर, बात करते हुए खोले अपने दिल के राज
|अभिनेता जॉनी लीवर आने वाली हाउसफुल 5 में फिर कॉमिक अंदाज में दिखेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कम ही ऐसे लोग हैं जो जैसे हैं वैसे रहते हैं। बाकी 70 से 80 प्रतिशत नकली लोग हैं। अगर आपकी तबियत न भी ठीक हो तो मुस्कुराकर जवाब देना होता था कि मैं अच्छा हूं। आगे बोले कि सबसे बेहतरीन पार्टी फिरोज खान की हुआ करती थी।