Entertainment News: सलमान खान ने ‘सिर्फ तुम’ में निभाई थी मेहमान भूमिका, इन शर्तों पर हुए थे राजी
|बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म सिर्फ तुम की रिलीज को हाल ही में 25 साल पूरे हुए। इस फिल्म में सलमान ने मेहमान की भूमिका निभाए थी। बोनी ने बताया कि मैंने सलमान को फोन किया कि क्या आप इस फिल्म में इस भूमिका को निभाना पसंद करेंगे। सलमान कहा कि हां लेकिन सिर्फ एक शर्त पर। मैं इसके लिए कुछ भी पैसे नहीं लूंगा।